उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति व्यवहार असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण: योगी

By Tatkaal Khabar / 21-12-2023 03:59:52 am | 6659 Views | 0 Comments
#

लखनऊ, 20 दिसंबर। विपक्षी सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति व्यवहार को सीएम योगी ने असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण करार दिया है। विपक्ष के इस व्यवहार की सीएम योगी ने निंदा की है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "संसद परिसर में माननीय उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के माननीय सभापति श्री जगदीप धनखड़ जी के प्रति विपक्ष का असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण अलोकतांत्रिक होने के साथ ही उनके कुसंस्कारों को भी दर्शाता है। संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के प्रति अहंकार और विद्वेष से परिपूर्ण यह कृत्य अत्यंत ही शर्मनाक है। संसदीय गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य की मैं घोर निंदा करता हूं।"