क्या आपको पता है? लखनऊ मेट्रो का कहां और किस कीमत में मिलेगा गो स्मार्ट कार्ड..

By Tatkaal Khabar / 02-03-2017 04:27:04 am | 20506 Views | 0 Comments
#

LMRC 26 मार्च को मेट्रो का कॉमर्शियल रन से पहले सारी तैयारियां पूरी करने में लगा हुआ है। एक तरफ  15 मार्च तक लखनऊ मेट्रो सभी स्टेशनों पर चार ऑटोमेटिक मशीनें लगाने का लक्ष्य है।
इनमें से दो टोकन निकालने और दो से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज किए जा सकेंगे। दूसरी तरफ एलएमआरसी गो स्मार्ट कार्ड की बिक्री करने की योजना पर काम कर रही है। पहले चरण में 50,000 स्मार्ट कार्ड बेचने की तैयारी है।

इन कार्ड को 200 रुपये देकर मेट्रो स्टेशनों पर बने काउंटर्स से खरीदा जा सकेगा। एलएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि प्रायोरिटी सेक्शन के लिए सभी आठ स्टेशनों पर दो-दो टोकन वेंडिंग मशीन (टीवीएम) और दो-दो रिचार्ज कार्ड टर्मिनल मशीन (आरसीटीएम) लगाई जाएंगीं।

आरसीटीएम का उपयोग लखनऊ मेट्रो की तरफ से जारी गो स्मार्ट कार्ड को डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रिचार्ज करने के लिए किया जाएगा। मेट्रो के अलावा गो स्मार्ट कार्ड से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चलने वाली सिटी बसों का भी किराया अदा किया जा सकेगा।