सीएम योगी ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश...
लखनऊ: 04 अप्रैल, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्होंने अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं पर सख्त कार्यवाई करने के निर्देश दिए।
मिर्जापुर से आये देवेश तिवारी ने जमीन कब्जे की जानकारी देते हुए उनसे मदद का अनुरोध किया, गाजीपुर के श्याम नारायण ने कैंसर के सम्बन्ध में आर्थिक सहायता का अनुरोध किया, वहीं लखनऊ निवासी रिचा ने उन्हें मिल रही धमकी की शिकायत की। हरदोई से आये कुलदीप सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि आर0टी0ओ0 कार्यालय द्वारा उनकी गाड़ी सीज कर ली गई है। उन्होंने सभी मामलों में त्वरित कार्यवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ के सी0एम0ओ0 द्वारा फर्जी आयु प्रमाण पत्र देने के सम्बन्ध में शिकायत को गम्भीरता से लिया व तत्काल कार्यवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी योगी को अपनी दिक्कत से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सभी प्रकरणों को ध्यानपूर्वक सुना और इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।