IND vs SA : दूसरे टेस्ट के लिए केपटाउन पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया वीडियो

By Tatkaal Khabar / 01-01-2024 03:53:44 am | 4491 Views | 0 Comments
#

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम अब केपटाउन पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर टीम इंडिया का ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप पूरी टीम को फ्लाइट लेते देख सकते हैं. केपटाउन में भारतीय टीम आज तक नहीं जीती है, ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी इतिहास रचने के लिए केपटाउन पहुंच चुके हैं...

साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया 31 दिसंबर की रात को सेंचुरियन से केपटाउन पहुंची. बीसीसीआई ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को देख सकते हैं. जहां, सभी क्रिकेटर बिलकुल शांत दिखे, वहीं मोहम्मद सिराज एकमात्र क्रिकेटर रहे, जिन्होंने बात की. सिराज ने फैंस को हैप्पी न्यू ईयर कहा और कहा कि 3 जनवरी को मिलते हैं. 

बता दें, साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला गया था. जहां, टीम इंडिया को पारी और 32 रन से शर्मनाक हार मिली थी. अब रोहित शर्मा एंड कंपनी हर हाल में वापसी करके सीरीज को बराबर करना चाहेगी. हालांकि, केपटाउन के आंकड़े बिलकुल भी भारत के पक्ष में नहीं है...

केपटाउन के आंकड़े हैं खतरनाक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से एक भी मैच भारतीय टीम नहीं जीत सकी है. वहीं, अफ्रीकी टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं और 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. ये आंकड़े वाकई काफी खराब हैं. मगर, रोहित शर्मा एंड कंपनी इस आंकड़े को सुधारकर इस मैदान पर जीत दर्ज करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी. आपको बता दें, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में पहला टेस्ट मैच 1993 में 2-6 जनवरी के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था. अब यदि भारतीय टीम केपटाउन में टेस्ट मैच जीतती है, तो नया इतिहास रचेगी.