अब भारत में हवा में प्रदूषण स्तर की मिलेगी सही जानकारी

By Tatkaal Khabar / 04-07-2018 03:55:31 am | 7968 Views | 0 Comments
#

आए दिन प्रदूषण को लेकर कोई ना कोई रिपोर्ट आती रहती है. प्रदूषण रोकने के लिए कई तरह के कदम भी उठाए जाते हैं, ये कदम सही दिशा में उठ भी रहे हैं या नहीं, ये आंकड़े जो प्रदूषण स्तर की जांच करते हैं ये कितने सही हैं यह एक बहुत बड़ा सवाल है. लेकिन अब में प्रदूषण को खत्म करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक, दो महीने के भीतर पॉल्यूशन लेवल की सही जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.अब तक हवा में कितना प्रदूषण है इसका बस अंदाजा ही लगाया जा रहा था लेकिन अब हवा में प्रदूषित कणों की जांच होगी और एक सटिक आंकड़ा तैयार होगा. पर्यावरण मंत्रालय (सेंट्ल पॉल्यूशन बोर्ड) ने पॉल्यूशन पर स्टैंडर्ड बनाने की जिम्मेदारी एनपीएल को सौंप दी है. अगले दो महीने में दिल्ली में प्रदूषण स्तर की जांच करने वाली सभी मशीनों को एनपीएल से सर्टिफिकेशन लेना होगा. एनपीएल प्रदूषण के रेंज की जांच करेगा. इससे हवा में उपलब्ध हानिकारक कणों की मात्रा की सही जानकारी मिल पाएगी. इसे विंड टनेल कहते हैं. विंड टनेल हवा में उपलब्ध कणों की जांच करके प्रदूषण स्तर की सटीक जानकारी देगा.