गुरुग्राम:हत्या का सनसनीखेज मामला,होटल मालिक संग दिव्या ने ली एंट्री, फिर कंबल में शव घसीटते दिखा स्टाफ
गुरुग्राम से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली 27 साल की चर्चित मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या हो गई है. ये वारदात 2 जनवरी को सिटी पॉइंट होटल में हुई. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं. इसमें दिखाई दे रहा है कि 2 जनवरी की अलसुबह 4 बजकर 18 मिनट पर तीन लोग होटल में एंट्री करते हैं. ये कोई और नहीं, बल्कि होटल का मालिक अभिजीत, दिव्या पाहुजा और एक अन्य युवक था. तीनों लोग होटल के रिसेप्शन पर पहुंचते है, थोड़ी देर तक उनमें कुछ बात होती है और तीनों लोग होटल के अंदर चले जाते हैं.
फिर साढ़े 18 घंटे बाद यानी 2 जनवरी की ही रात 10:44 बजे दो युवक एक कंबल में लिपटे हुए शव को घसीटते हुए बाहर की ओर ले जाते हैं ये शव दिव्या पाहुजा का था. इसके बाद आरोपी दिव्या के शव को DD03K240 नंबर की BMW को डिग्गी में डालते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं. हालांकि पुलिस अभी तक इस बात का पता नहीं लगा सकी है कि आरोपी दिव्या के शव को लेकर कहां गए. दिव्या पाहुजा के साथ एक मामला ये भी जुड़ा है कि वह गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस की मुख्य गवाह थी. दिव्या की बहन ने इस वारदात के पीछे गाडोली की बहन सुदेश कटारिया और गैंगस्टर के भाई ब्रह्मप्रकाश की साजिश बताई है.