फिल्म '2.0' कि शूटिंग का आखिरी चरण मुंबई में: एमी जैक्सन
मुंबई: अभिनेत्री एमी जैक्सन ने फिल्म के निर्देशक शंकर की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों को बताया कि उनकी फिल्म ‘2.0’ के आखिरी चरण की शूटिंग मुंबई में होगी। अभिनेत्री ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। तस्वीर में शंकर कैमरा पकड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘ ‘2.0’ की शूटिंग का आखिरी चरण शंकर और टीम के साथ। अगला मुकाम मुंबई। फिल्म में दक्षिण के मेगास्टर रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं जो डॉ वसीगरण और चित्ती के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार भी हैं।