बीजेपी अभियान संपर्क फॉर समर्थन' के लिए सहवाग से मिलने पहुंचे मनोज तिवारी और राजवर्धन सिंह राठौर
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने की कवायद में जुटे भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मेट्रो में सवार होकर विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग से मिलने पहुंचे। मनोज तिवारी के साथ केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर भी सहवाग से मिलने पहुंचे।
'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत दोनों नेता सहवाग के घर पहुंचे और उन्हें पार्टी की और से जारी बुकलेट भेंट किया। इस दौरान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन भी मांगा।
बता दें कि इन दिनों बीजेपी अगली लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है। इसी क्रम में पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह देश के कई बड़ी हस्तियों से मिलकर समर्थन की मांग कर रहे हैं।