Ayodhya Ram Mandir: केजरीवाल सरकार भी हुई राममय , प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भंडारा और शोभायात्रा का किया ऐलान
22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। मोदी सरकार कल का दिन दीवाली पर्व की तरह मनाने के लिए तैयारी है। वहीं दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार भी अब राममय हो गई है। दरअसल भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आम आदमी पार्टी राजधानी में शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। साथ ही जगह-जगह भड़ारा आयोजन भी करेगी। इसकी जानकारी दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए दी है। शोभायात्रा में आप के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “22 जनवरी को दिल्ली सरकार ने पहले ही कल आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है। हमारे इलाकों के अंदर कई संस्थाओं द्वारा मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। AAP और हमारे विधायक कल भंडारा, शोभा यात्रा, सुंदरकांड का आयोजन करेंगे।”
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दिल्ली उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, असम समेत कई राज्य सरकारों ने सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान कर चुकी है। 22 जनवरी को 2.30 बजे तक सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। बता दें कि सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत हजारों लोग इस समारोह में उपस्थित रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियां शामिल रहेगी।