सुपुर्द-ए-खाक हुआ जावेद डार का शव

By Tatkaal Khabar / 06-07-2018 07:12:39 am | 13234 Views | 0 Comments
#

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में अगवा हुए पुलिस कॉन्सटेबल जावेद अहमद डार की आतंकियों ने हत्या कर दी। डार का शव कुलगाम से मिला है।

बता दें कि गुरूवार को मां के लिए दवाई लेने मेडिकल की दुकान पर गए डार को आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था।

यह घटना शोपियां के कचदूरा इलाके की है। जानकारी के मुताबिक एक कार में आये तीन-चार आतंकवादियों ने हवा में फायरिंग कर जावेद को अपने साथ कार में बिठा लिया था।जावेद के सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उसका शव शोपियां स्थित उसके घर लाया गया। जहां उसका परिवार रहता है। जैसे ही शहीद जावेद अहमद डार का शव उनके घर पहुंचा, उनकी मां बिलख-बिलखकर रोने लगीं। चारों तरफ माहौल गमगीन हो गया। हर तरफ उदासी का मंजर था। आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा था।