फाइटर के प्रमोशन से दूर रही हैं दीपिका, सिद्धार्थ आनन्द ने बताई वजह

By Tatkaal Khabar / 23-01-2024 03:34:48 am | 3826 Views | 0 Comments
#

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण व अनिल कपूर की फिल्म ‘फाइटर’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अभी तक देखने में आया है कि ऋतिक और अनिल ही फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, जबकि दीपिका इससे दूर है। ऐसे में फैंस के मन में लगातार सवाल उठ रहा है कि दीपिका फिल्म के ट्रेलर लॉन्च और अन्य प्रमोशनल एक्टिविटिज में नदारद क्यों हैं।


दीपिका ने इंस्टा पर एक स्टोरी भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने प्रमोशनल एक्टिविटिज में अपने नॉन पार्टिसिपेशन को इंडिकेट किया था। इसके बाद से खबरें चर्चा में थी कि फिल्म में ज्यादा स्क्रीन टाइम ना होने की वजह से दीपिका नाराज हैं। अब फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस राज से पर्दा उठाया है। सिद्धार्थ ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह एक स्ट्रेटिजिकल (रणनीतिक) कदम है, जिसे उन्होंने प्रमोशन के लिए अपनाया है।



दीपिका 23 जनवरी से ‘फाइटर’ के प्रमोशन में नजर आएंगीं। वह ट्रेलर लॉन्च से पहले काफी बीमार हो गई थीं। दीपिका और ऋतिक की जोड़ी मेजर हाइलाइट्स में से एक है और एक फिल्ममेकर के रूप में उन दोनों को एक साथ देखना मेरे लिए भी फैंस की तरह एक्साइमेंट से भरा है। उल्लेखनीय है कि ‘फाइटर’ में बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर का भी खास रोल है। पहली इंडियन पायोनिरिंग एरियल एक्शन फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।