कांग्रेसी नेता प्रमोद कृष्णम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पिछले दिनों मुलाकात की,कल्कि धाम कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

By Tatkaal Khabar / 06-02-2024 03:54:26 am | 2712 Views | 0 Comments
#

Lok Sabha Elections in UP: साल 2014 और साल 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रमोद कृष्णम की 2024 की चुनावी रणनीति पर कयास लगने  शुरू हो गए हैं, कि आखिर अब प्रमोद कृष्णम क्या करेंगे. प्रमोद कृष्णम साल 2014 में कांग्रेस पार्टी की तरफ से संभल से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं तो वहीं साल 2019 में कांग्रेस पार्टी की तरफ से लखनऊ से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.

एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी ने संभल की सीट को सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को दे दी है तो वहीं लखनऊ की भी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी ने अपने सिटिंग विधायक रविदास मेहरोत्रा को यहां से प्रत्याशी बनाया है . इन सब के बीच अब प्रमोद कृष्णम अब चुनाव कहां से लड़ेंगे इस पर अटकलें शुरू हो गईं हैं. वहीं प्रमोद कृष्णम के प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा हो रही है. 

59 साल के प्रमोद कृष्णम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पिछले दिनों मुलाकात की और कल्कि धाम कार्यक्रम के लिए इनको आमंत्रित किया.  इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं की तारीफ भी की. हालांकि प्रमोद कृष्ण ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात को सिर्फ कल्कि धाम में होने वाले कार्यक्रम के आमंत्रित करना मात्र बताते हुए कहा कि इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं है . 


पर जिस तरीके से अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी द्वारा शामिल  न होने पर प्रमोद कृष्णम लगातार कांग्रेस को इस बात के लिए गलत ठहरा रहे हैं उससे राजनीतिक गलियारों में इस बात की हलचल है की क्या प्रमोद कृष्णम किसी नई राजनीतिक राह पर जाने वाले हैं.

कांग्रेस पर उठाए थे सवाल
कांग्रेस पार्टी द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ना जाने पर प्रमोद कृष्णम ने सवाल खड़ी किए थे. उन्होंने कहा था कि पार्टी को यह गलती सुधारनी चाहिए क्योंकि प्रभु श्री राम सभी के हैं. इसके बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी प्रमोद कृष्णम ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि इस यात्रा को देखकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी 2024 के लिए नहीं बल्कि 2029 के लिए तैयारी कर रही है.