INDIA की सरकार आएगी तो हम MSP की गारंटी किसानों को देंगे:छत्तीसगढ़ से राहुल गाँधी

By Tatkaal Khabar / 13-02-2024 02:52:45 am | 3541 Views | 0 Comments
#

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंच गई है। एक रैली को सम्भोदित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा INDIA की सरकार आएगी तो हम MSP की गारंटी किसानों को देंगे... यह सिर्फ हमारी शुरूआत है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, आज किसान दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं। उन्हें रोका जा रहा है, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं... वो क्या कह रहे थे? वे सिर्फ अपने परिश्रम का फल मांग रहे हैं। भाजपा सरकार ने एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की लेकिन वे एमएस स्वामीनाथन की कही गई बात को लागू करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि किसानों को वास्तव में एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जाना चाहिए।

लेकिन बीजेपी सरकार ऐसा नहीं कर रही... जब भारत सरकार सत्ता में आएगी, तो हम भारत के किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला (कानून) देंगे। स्वामीनाथन रिपोर्ट में जो कहा गया है, हम उसे पूरा करेंगे।”