India vs England, 3rd Test Match Day 1: रोहित और जडेजा के शतक के साथ भारत पहले दिन 5 विकेट पर 326

By Tatkaal Khabar / 15-02-2024 02:40:38 am | 5613 Views | 0 Comments
#

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में वीरवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं. दिन की समाप्ति पर रवींद्र जडेजा 110 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इससे पहले सरफराज दुर्भाग्यरू प से रन आउट होकर लौटे, तो रोहित शर्मा 131 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. रोहित के रूप में भारत को चौथा झटका लगा. रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की और भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालकर ड्राइविंग सीट पर ला दिया. राजकोट में तीन विकेट जल्दी खोने के बाद भारत की अच्छी वापसी है. रवींद्र जडेजा और सरफराज क्रीज पर हैं. सरफराज ने करियर की पहली ही पारी में 48 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़कर करियर का शानदार आगाज किया है.

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 33 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. रजत पाटीदार के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. मार्क वुड ने पहले यशस्वी जायसवाल को और उसके बाद शुभमन गिल को आउट कर भारत को शुरुआती झटके दिए. यशस्वी जायसवाल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए तो गिल खाता भी नहीं खोल पाए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम इस मैच में चार बदलाव के साथ उतरी है. टीम इंडिया के लिए सरफराज खान और ध्रुव जुरेल डेब्यू कर रहे हैं. जबकि टीम में सिराज और जडेजा की वापसी हुई है.

भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन