Alia Bhatt Birthday: पति रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट ने मनाया 31वां जन्मदिन

By Tatkaal Khabar / 15-03-2024 04:06:15 am | 3037 Views | 0 Comments
#

Alia Bhatt Birthday: फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 15 मार्च, 2024 को अपना 31वां जन्मदिन मनाया. आइए एक नजर डालते हैं उन सभी लोगों पर जो इस खास दिन को मनाने के लिए अभिनेत्री के साथ शामिल हुए थे.आलिया को रणबीर कपूर, बहन शाहीन भट्ट, मां सोनी राज़दान, सासू मां नीतू कपूर और करीबी दोस्तों के साथ देखा गया. इस मौके पर आलिया ने गोल्डन कलर का टॉप और ब्लू पैंट पहना था लाइट मेकअप के साथ बाल खुले छोड़े थे जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं.
Are Ranbir Alia moving into their home by end of 2023  -
       31   Alia Bhatt celebrated  31st birthday with family