Kriti Kharbanda Pulkit Samrat Wedding : कृति के हुए पुलकित सम्राट, सामने आई शादी की पहली तस्वीरें

By Tatkaal Khabar / 16-03-2024 03:21:40 am | 6151 Views | 0 Comments
#

Kriti Kharbanda Pulkit Samrat Wedding : लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार एक्टर पुलकित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा शादी के बंधन में बंध गए हैं. सोशल मीडिया पर कृति और पुलकित की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं, जो अब वायरल हो रही हैं. फोटो में दुल्हन के जोड़े में कृति बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं दूल्हे राजा पुलकित सम्राट भी किसी किंग से कम नहीं लग रहे हैं. कपल ने शुक्रवार को अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. कृति-पुलकित ने अपने एक साझा पोस्ट में शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट भी लिखा. शादी की पहली फोटो में कृति और पुलकित सम्राट हाथ पकड़कर चलते नजर आ रहे हैं और उनके मेहमान उन पर फूलों की पंखुड़ियां बरसा रहे हैं.

सामने आई शादी की पहली तस्वीरें
दूसरी फोटो में कृति ने पुलकित को पकड़ते हुए उसके माथे को चूमा. अलगी फोटो में पुलकित को कृति के गले में कुछ बांधते हुए देखा जा सकता है. आखिरी तस्वीर पीछे से क्लिक की गई थी जब दोनों अपने परिवार और दोस्तों के बीच चल रहे थे. फोटोज में कृति को पेस्टल गुलाबी लहंगा, जबकि पुलकित को पेस्टल हरे रंग की ड्रेस में देखा जा सकता है. एक फोटो में एक्ट्रेस कृति को अपने पति पुलकित के माथे पर किस करते हुए देखा जा सकता है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘नीले रंग के आसमान से सुबह की ओस तक, उतार-चढ़ाव से गुजरकर, केवल आप ही हैं. शुरुआत से लेकर आखिर तक, हर अब और हर तब में जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है, वो आप ही हो. निरंतर, लगातार, आप.’