Holi 2024: घर पर बनाएं होली के प्राकृतिक रंग, ये है आसान तरीका, त्वचा और आंखों को रखें सुरक्षित!

By Tatkaal Khabar / 22-03-2024 03:39:34 am | 3733 Views | 0 Comments
#

होली रंगों का त्योहार है, लेकिन बाजार में मिलने वाले कई रंगों में केमिकल होते हैं, जो त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस साल क्यों न थोड़ा अलग किया जाए और घर पर ही प्राकृतिक रंग बनाए जाएं? यह आसान है, मजेदार है और सुरक्षित भी!

आइए देखें कुछ आसान तरीके जिनसे आप अपने लिए प्राकृतिक रंग बना सकते हैं:

1. लाल रंग:


सूखे लाल गुड़हल के फूलों को पीसकर पाउडर बना लें.
आप लाल चंदन का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
गीला रंग बनाने के लिए अनार के छिलकों को उबालें और पानी को छान लें.
2. पीला रंग:

हल्दी पाउडर और बेसन को बराबर मात्रा में मिलाकर सुखा रंग बना सकते हैं.
अगर आप गीला रंग चाहते हैं, तो पीले गेंदे के फूलों को पीसकर पानी में उबाल लें.
3. हरा रंग:

मेहंदी के पत्तों को पीसकर पाउडर बना लें. गीला हरा रंग बनाने के लिए पालक या मेथी की पत्तियों को पीसकर पानी में मिलाएं और फिर छान लें.
4. नीला रंग:

सूखे जामुन के फलों को पीसकर पाउडर बना सकते हैं.
5. गुलाबी रंग:

चुकंदर को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें. आप चाहें तो इसे चावल के आटे में मिलाकर गाढ़ा कर सकते हैं.
याद रखने योग्य बातें:

रंग बनाने के लिए हमेशा साफ पानी का इस्तेमाल करें.
फूलों या सब्जियों को अच्छी तरह धो लें.
बनाए गए रंगों को सूखी और ठंडी जगह पर रखें.
रंगों में किसी भी तरह के केमिकल या परफ्यूम ना डालें.
इन प्राकृतिक रंगों से होली खेलने में मज़ा भी आएगा और सेहत का ख्याल भी रखा जाएगा। तो इस बार होली को सुरक्षित और खुशनुमा बनाएं प्राकृतिक रंगों के साथ!