ईद के अवसर पर प्रदर्शित होगी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की BMCM, 26 को आएगा ट्रेलर

By Tatkaal Khabar / 24-03-2024 03:21:52 am | 3230 Views | 0 Comments
#

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों ने शुक्रवार (22 मार्च) को IPL के 17वें एडिशन की ओपनिंग सेरेमनी में समां बांध दिया। वे बाइक पर पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाते दिखे। फैंस भी इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है। अब BMCM के ट्रेलर के संबंध में अपडेट मिली है। इस एक्शन एंटरटेनर फिल्म का ट्रेलर 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
फिल्म में साउथ इंडियन स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी। फिल्म ईद के मौके पर 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म अपनी कहानी, प्रदर्शन और हाई-ऑक्टेन एक्शन दृश्यों के साथ दर्शकों को लुभाने का वादा करती है। एएजेड फिल्म्स के सहयोग से वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित है।


इसका निर्माण वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने किया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में साल 1998 में इसी नाम से आई कॉमेडी फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की जोड़ी ने धमाल मचाया था।