अभिनेता सिद्धार्थ के साथ विवाह बंधन में बंधी अभिनेत्री अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी ने आज शादी कर ली है। उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ के साथ तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में शादी की। इस खबर की पुष्टि कई तेलुगु मीडिया ने की है। कहा गया है कि अदिति राव और सिद्धार्थ की शादी इसी मंदिर में हुई है क्योंकि यहां से एक्ट्रेस का खास कनेक्शन है। दरअसल, 18वीं शताब्दी में बना इस मंदिर पर एक जमाने में अदिति राव के नाना का शासन हुआ करता था।
अदिति और सिद्धार्थ लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहें और अब वो शादी के बंधन में बंध गए। दोनों पहली बार 2021 की मूवी 'महा समुद्रम' के सेट पर मिले। दोनों ने इस मूवी में साथ काम किया और इस दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।
फिलहाल अदिति राव और सिद्धार्थ में से किसी ने अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।
इन दोनों की ये दूसरी शादी है। सिद्धार्थ की पहली शादी मेघना नारायण के साथ हुई थी। लेकिन 2006 में अलग होने के बाद 2007 में उनका तलाक हो गया था। वहीं अदिति राव की शादी भी पहले एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ हुई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, "मेरी शादी 21 साल की उम्र में सत्यदीप से हो गई थी, लेकिन बाद में हमारा तलाक हो गया।"