RCB vs KKR : बैंगलुरु ने कोलकाता को दिया 183 रन का टारगेट, विराट कोहली ने सबका दिल जीता

By Tatkaal Khabar / 29-03-2024 04:27:23 am | 7598 Views | 0 Comments
#

आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर RCB पहले बल्लेबाजी करने उतरी. जहां, विराट कोहली की कमाल की नाबाद 83 रनों की पारी की बदौलत टीम ने 183 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है. अब यदि KKR को मैच जीतना है तो हर हाल में ये स्कोर बनाना होगा. हालांकि, KKR के पास धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, जो इस रन चेज को टीम के लिए आसान बना सकते हैं. 
विराट कोहली की कमाल की पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 182/6 का स्कोर बनाया है. आरसीबी को पहला झटका फाफ डु प्लेसिस के रूप में लगा, जो सिर्फ 8(6) रन पर ही आउट हो गए. मगर, इसके बाद विराट कोहली और कैमरून ग्रीन के बीच अर्धशतकीय पारी खेली. ग्रीन 33(21) के स्कोर पर आंद्रे रसेल का शिकार हुए. ग्लेन मैक्सवेल 28(19) की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. रजत पाटीदार 3, अनुज रावत 3 पर आउट हुए. आखिर में विराट कोहली और दिनेश कार्तिक नाबाद पवेलियन लौटे. जहां, विराट 59 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4-4 शॉट्स लगाए. इसके अलावा कार्तिक, 8 गेंद पर 3 छक्कों की मदद से 20 रन बनाए.


इस तरह RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 182 रन बोर्ड पर लगाए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए. जबकि सुनील नरेन एक विकेट लेने में कामयाब रहे. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर मिचेल स्टार्क इस मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए और काफी महंगे भी साबित हुए, क्योंकि उन्होंने 11.80 की इकोनॉमी से रन लुटाए. 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.