LSG vs PBKS, IPL 2024, : लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को लगा दूसरा झटका, देवदत्त पडिक्कल लौटे पवेलियन
IPL 2024, LSG vs PBKS, 11th Match: आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 11वां मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. पंजाब किंग्स ने अपने 2 में से एक मैच जीता हुआ है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने शुरुआती मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2024 में केएल राहुल के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी पहली जीत की तलाश में हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम 2 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा हैं. देवदत्त पडिक्कल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का स्कोर 45/2.