रणबीर कपूर की ‘रामायण’ के डायरेक्टर को हिदायत, नहीं होनी चाहिए ‘आदिपुरुष’ वाली ये गलती

By Tatkaal Khabar / 12-04-2024 02:53:18 am | 4135 Views | 0 Comments
#

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस वक्त शुरुआती हिस्सों का शूट किया जा रहा है. बीते दिनों लारा दत्ता और अरुण गोविल की सेट से तस्वीर लीक हुई थी. इसके बाद नितेश तिवारी भी काफी नाराज नजर आए थे. तस्वीर वायरल होने से चलते सेट पर नो फोन पॉलिसी लागू हो गई है. इसकी वजह हैं- रणबीर कपूर. डायरेक्टर साहब राम का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर का लुक किसी भी हालत में शेयर नहीं करना चाहते. फिल्म में चार लोगों के नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं. जहां साई पल्लवी माता सीता का रोल प्ले करने वाली हैं, तो वहीं अरुण गोविल दशरथ और लारा दत्ता कैकेयी का किरदार निभा रहे हैं. यश को लेकर भी कई खबरें इस वक्त चल रही है. इसी बीच रणबीर कपूर के लुक को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है.

रणबीर कपूर इस किरदार के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले उनकी जिम में हेड स्टैंड करते एक तस्वीर वायरल हुई थी. जबकि, कभी तिरंदाजी कोच के साथ दिखते हैं, तो कभी ‘रामायण’ की टीम के साथ.