IPL में पंजाब vs राजस्थान:लिविंगस्टन 21 रन बनाकर आउट, सैमसन ने रनआउट किया; महाराज-आवेश को 2-2 विकेट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला जा रहा है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
पंजाब ने 19 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। टीम से आशुतोष शर्मा और हरप्रीत बरार क्रीज पर हैं। लियम लिविंगस्टन 21 रन बनाकर रन आउट हुए, संजू सैमसन ने डायरेक्ट हिट मारकर उन्हें पवेलियन भेजा।
आवेश खान ने जितेश शर्मा को मिड-ऑफ पर कैच कराया, जितेश ने 29 रन बनाए। उन्होंने अथर्व तायड़े को भी पवेलियन भेजा। कुलदीप सेन ने शशांक सिंह को पवेलियन भेजा, शशांक 9 ही रन बना सके। केशव महाराज ने 2 विकेट लिए, उन्होंने जॉनी बेयरस्टो और सैम करन को कैच आउट कराया। बेयरस्टो ने 15 और करन ने 6 रन बनाए। युजवेंद्र चहल ने भी एक विकेट लिया।
14 मिनट पहले
जितेश शर्मा 29 रन बनाकर आउट
आवेश खान ने जितेश शर्मा को कैच आउट कराया। 17वें ओवर की पहली बॉल आवेश ने गुड लेंथ पर फेंकी, जितेश ने शॉट खेला लेकिन मिड-ऑफ पर रियान पराग के हाथों कैच हो गए।
21 मिनट पहले
पंजाब के 100 रन पूरे
16वें ओवर में पंजाब किंग्स ने 100 रन पूरे कर लिए। राजस्थान से कुलदीप सेन ने ओवर फेंका, पहली ही बॉल पर जितेश शर्मा ने सामने की दिशा में सिक्स लगा दिया। आखिर में फिर लियम लिविंगस्टन ने भी एक चौका और एक सिक्स लगाकर टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचा दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (विकेटकीपर & कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, तनुष कोटियन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, केशव महाराज, कुलदीप सेन और आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : यशस्वी जायसवाल, नवदीप सैनी।
पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), अथर्व तायड़े, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर : आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर।