Moto G64 5G: लॉन्च हुआ Motorola का सस्ता 5G फोन
Motorola ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन Moto G64 5G को लॉन्च कर दिया है. अहम खासियतों की बात करें तो यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. कम कीमत में उतारा गए इस नए 5G फोन में बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है.
इसके अलावा धूल और पानी की छींटो से बचाने के लिए इस फोन को IP52 रेटिंग मिली हुई है. इस फोन को तीन सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहने की गारंटी है. आइए जानते हैं कि Motorola ब्रैंड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के लिए आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे?
Moto G64 5G Specifications
डिस्प्ले: इस बजट स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है. ये फोन आप लोगों को 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगा. ये फोन 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ उतारा गया है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल हुआ है.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मोटो जी64 5जी फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. फोन में 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज दो ऑप्शन्स मिलेंगे. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है.
बैटरी क्षमता: इस लेटेस्ट मोटोरोला स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 8 मेगापिक्सल (मैक्रो और डेप्थ कैमरा) कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है.
कनेक्टिविटी: फोन में डुअल-सिम सपोर्ट, 5जी सपोर्ट, वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है.
सॉफ्टवेयर: इस मोटोरोला फोन को एंड्रॉयड 14 के साथ उतारा गया है और कंपनी का वादा है कि इस फोन को एंड्रॉयड 15 अपडेट भी आने वाले समय में दिया जाएगा.
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 161.56×73.82×8.89 मिलीमीटर है और इस फोन का वजन 192 ग्राम है.
Moto G64 5G Price in India
इस लेटेस्ट Motorola स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 14 हजार 999 रुपये तय की गई है. वहीं, इस हैंडसेट के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट के लिए 16 हजार 999 रुपये खर्च करने होंगे.