प्रभास की इस पिक्चर में अक्षय के बाद अजय देवगन की इस को-एक्ट्रेस की एंट्री!

By Tatkaal Khabar / 18-04-2024 03:13:23 am | 2743 Views | 0 Comments
#

साउथ मेगास्टार प्रभास के खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. इस वक्त वो ‘कल्कि 2898 एडी’ की तैयारियों में लगे हैं. इसके अलावा ‘राजा साब’, ‘स्पिरिट’ और ‘सलार 2’ शामिल है. ‘सलार’ की सफलता के बाद वो फुल ऑन डिमांड में हैं. इसी बीच वो ‘कन्नप्पा’ को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं. फिल्म को लेकर हाल ही में दो बहुत बड़े अपडेट आए. इस तेलुगु फिल्म से अक्षय कुमार साउथ डेब्यू करने वाले हैं. मांचू विष्णु ने फिल्म में खिलाड़ी कुमार का स्वागत किया था. हालांकि, अक्षय के बाद फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है.

अजय देवगन की ‘सिंघम’ में काव्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फिल्म से जुड़ गई हैं. फिल्म को लेकर कास्टिंग चल रही है. इसी कड़ी में कई बड़े स्टार्स की अबतक एंट्री करवाई जा चुकी है. दरअसल अक्षय कुमार का फिल्म में बेहद अहम रोल होने वाला है. अब काजल अग्रवाल भी फिल्म से जुड़ गई हैं.

‘कन्नप्पा’ में अक्षय के बाद इस एक्ट्रेस की एंट्री!
हिंदुस्तान टाइम्स में एक रिपोर्ट छपी है. इसके मुताबिक, अक्षय कुमार के बाद फिल्म में काजल अग्रवाल की एंट्री हो गई है. जल्द मेकर्स भी इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर देंगे. फिल्म में तेलुगु एक्टर विष्णु मांचू अहम रोल में दिखने वाले हैं. वहीं अक्षय कुमार इससे साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं. इस पैन इंडिया फिल्म में काजल अग्रवाल का रोल क्या होगा? इसपर अबतक कोई खुलासा नहीं हुआ है. हो सकता है कि मेकर्स ऐलान के साथ ही उनके किरदार को लेकर भी कोई जानकारी दे दें.