Metro In Dino Postponed: अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनो' की रिलीज टली, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक!

By Tatkaal Khabar / 19-04-2024 06:03:53 am | 3392 Views | 0 Comments
#

Metro In Dino Postponed: अनुराग बसु की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मेट्रो इन दिनो' का इंतजार करने वाले दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म मूल रूप से सितंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 29 नवंबर, 2024 कर दिया गया है. यह फिल्म एक एंथोलॉजी है, जिसमें कई कहानियों को एक साथ पिरोया जाएगा. फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकारों का जमघट देखने को मिलेगा. 

फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान जैसे युवा कलाकारों के साथ अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिकाओं में हैं.उम्मीद है कि थोड़े से इंतजार के बाद फिल्म 'मेट्रो इन डिनो' जब सिनेमाघरों में आएगी तो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी.