दिल्ली में मेयर का चुनाव AAP के साथ मिलकर लड़ेगी कांग्रेस

By Tatkaal Khabar / 20-04-2024 02:19:33 am | 3767 Views | 0 Comments
#

Delhi MCD Election 2024 : कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को दिल्ली में इसी महीने होने वाले एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की। कांग्रेस ने कहा है कि मेयर पद के लिए होने वाले इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन देगी। बता दें कि मेयर के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। आप ने इसमें मेयर पद के लिए महेश खिची तो डिप्टी मेयर पद के लिए रविंदर भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
भाजपा भी इस चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। बता दें कि भगवा दल ने मेयर पद के लिए किशन लाल और डिप्टी मेयर पद के लिए नीता बिष्ट पर दांव लगाया है। एमसीडी चुनाव को लेकर एमसीडी ने एलजी वीके सक्सेना से एक पीठासीन अधिकारी को नियुक्त करने की मांग की है। बता दें कि पिछले साल दिल्ली की आप सरकार और एलजी ऑफिस के बीच पीठासीन अधिकारी के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था।