DC vs SRH / दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी- देखें प्लेइंग 11

By Tatkaal Khabar / 20-04-2024 02:57:44 am | 3770 Views | 0 Comments
#

DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 35वें लीग मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन 7 में से 3 मैच जीत कर छठे नंबर पर हैं। वहीं, SRH 6 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 पॉइंट्स के साथ टॉप-4 में हैं। आज का मैच जीतने पर दिल्ली टॉप-4 में भी आ सकती है।
दिल्ली ने जीता टॉस
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। सुमित और इशांत शर्मा की जगह टीम में ललित और एनरिच नॉर्त्जे को शामिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन। 
दिल्ली कैपिटल्सः डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, खलील अहमद, मुकेश कुमार।