PM मोदी-मून की बैठक में इकॉनोमिक निवेश वार्ता, CEO से भी करेंगे संवाद
Delhi : राष्ट्रपति मून जे इन अपने चार दिवसीय दौरे पर भारत में हैं. मंगलवार को भारत और दक्षिण कोरिया के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरियाई राष्ट्रपति हैदराबाद हाउस में चर्चा करेंगे. सोमवार को दोनों ने नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन किया था द्विपक्षीय वार्ता के अलावा दोनों नेता भारत-रिपब्लिक ऑफ कोरिया के सीईओ को भी संबोधित करेंगे. दोनों नेता बैठक में इकॉनोमिक, निवेश आदि पर चर्चा करेंगे. कोरियाई राष्ट्रपति बुधवार को अपने देश वापस लौटेंगे.
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति का कार्यक्रम -
- राष्ट्रपति भवन में स्वागत
- राजघाट का दौरा
- हैदराबाद हाउस मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरियाई राष्ट्रपति हैदराबाद हाउस में चर्चा करेंगे. सोमवार को दोनों ने नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन किया था द्विपक्षीय वार्ता के अलावा दोनों नेता भारत-रिपब्लिक ऑफ कोरिया के सीईओ को भी संबोधित करेंगे.
- द्विपक्षीय वार्ता
- प्रेस कॉन्फ्रेंस
- सीईओ राउंडटेबल
- राष्ट्रपति से मुलाकात
नोएडा को मिली सबसे बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने मंगलवार को नोएडा को दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री की सौगात दी. दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया नोएडा स्थित सैमसंग मोबाइल कंपनी के इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि इस फैक्ट्री से जहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे, वहीं यह यूनिट मेक इन इंडिया को भी गति देगा.