SRH vs LSG / लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया- देखें प्लेइंग 11

By Tatkaal Khabar / 08-05-2024 02:17:15 am | 2718 Views | 0 Comments
#

SRH vs LSG, IPL 2024 57th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 57वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दोनों टीमों की पहली भिड़त होगी.

यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच से ही दोनों में से किसी एक के प्लेऑफ में जाने का रास्ता साफ हो सकता है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. मुकाबला कड़ाकेदार होने की उम्मीद है. 

इस बीच अगर प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमों के हाल की बात की जाए तो दोनों टीमों करीब करीब बराबरी पर खड़ी हैं. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 6 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के पास 12 अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है.