UP: सीतापुर में खौफनाक वारदात! मां को गोली मारी, हथौड़े से ली पत्नी की जान, 3 बच्चों को छत से फेंका, 5 हत्याओं के बाद शख्स ने खुद को मारी गोली

By Tatkaal Khabar / 11-05-2024 07:27:45 am | 12270 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग सिंह नामक एक युवक ने अपनी माँ, पत्नी और तीन बच्चों की निर्मम हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह दर्दनाक घटना मथुरा थाना क्षेत्र के पलहापुर गाँव की है.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले अपनी माँ सावित्री देवी (62) को गोली मारी और फिर पत्नी प्रियंका सिंह (40) की हत्या हथौड़े से की. इसके बाद उसने अपने तीन मासूम बच्चों अश्वी (12), अनुराग (08) और अर्ना (04) को छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उनकी भी मौत हो गई. परिवार के 5 सदस्यों की हत्या करने के बाद, आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अनुराग सिंह नशे का आदी था और मानसिक रूप से परेशान रहता था. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गाँव में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना पर सीतापुर के एसएसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जाँच कर रही है और हर पहलू पर गौर किया जा रहा है. इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है और लोग सदमे में हैं.