भारत की निगाह वनडे में शीर्ष रैंकिंग पर

By Tatkaal Khabar / 10-07-2018 03:37:02 am | 10488 Views | 0 Comments
#

इंग्लैंड के साथ वनडे इंटरनैशनल सीरीज में खेल रही  भारतीय टीम  के पास आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने का मौका है। भारतीय टीम अगर यह सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हरा देता है तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वनडे रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा।
Image result for
इंग्लैंड और भारत अभी वनडे रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर हैं। इन दोनों के बीच पहला वनडे गुरुवार को नाटिंगम में होगा। इस मैच से एक महीने तक चलने वाले एकदिवसीय मैचों की शुरुआत भी होगी। इस दौरान कुल दस टीमें इस प्रारूप में खेलेंगी। इंग्लैंड को टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-1 से हराने वाले भारत ने दो मई को वार्षिक अपडेट के बाद अपनी शीर्ष रैंकिंग गंवा दी थी लेकिन उसके पास फिर से इसे हासिल करने का मौका है। 12, 14 और 17 की जुलाई को खेले जाएंगे मैच
आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार इसके लिए उसे इंग्लैंड को 3-0 से हराना होगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड अगर इसी अंतर से जीत दर्ज करता है तो वह शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर देगा और उसकी बढ़त दस अंक की हो जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 17 जुलाई को समाप्त होगी।