चमत्कारिक जीत के बाद जश्न में डूबा क्रोएशिया...
Delhi : पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बाद क्रोएशिया में मानो जज्बात का सैलाब उमड़ पड़ा. कहीं आंसू छलके, तो कहीं ठहाके बिखरे. कहीं पटाखे छूटे तो कहीं नारों के शोर से आसमान गूंज उठा सरकारी एचआरटी टीवी के कमेंटेटर ड्रागो कोसिच खुशी से चीखते हुए बोले,‘क्रोएशिया विश्व कप फाइनल में.
शानदार.सबसे बड़ा चमत्कार रूस में मांडजुकिक के गोल से पहली बार फाइनल में क्रोएशिया, फ्रांस से होगा मुकाबला जगरेब के मुख्य चौक पर भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में फुटबॉलप्रेमी उमड़ पड़े. क्रोएशिया के स्टार खिलाड़ी लूका मोडरिच ने कहा,‘हम गौरवान्वित और खुश हैं. हमक्रोएशिया विश्व कप फाइनल में. शानदार. सबसे बड़ा चमत्कार रूस में मांडजुकिक के गोल से पहली बार फाइनल में क्रोएशिया, फ्रांस से होगा मुकाबला जगरेब के मुख्य चौक पर भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में फुटबॉलप्रेमी उमड़ पड़े. क्रोएशिया के स्टार खिलाड़ी लूका मोडरिच ने कहा,‘हम गौरवान्वित और खुश हैं