चमत्कारिक जीत के बाद जश्न में डूबा क्रोएशिया...

By Tatkaal Khabar / 12-07-2018 02:42:39 am | 10149 Views | 0 Comments
#

Delhi :  पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बाद क्रोएशिया में मानो जज्बात का सैलाब उमड़ पड़ा. कहीं आंसू छलके, तो कहीं ठहाके बिखरे. कहीं पटाखे छूटे तो कहीं नारों के शोर से आसमान गूंज उठा सरकारी एचआरटी टीवी के कमेंटेटर ड्रागो कोसिच खुशी से चीखते हुए बोले,‘क्रोएशिया विश्व कप फाइनल में.
Image result for
शानदार.सबसे बड़ा चमत्कार रूस में मांडजुकिक के गोल से पहली बार फाइनल में क्रोएशिया, फ्रांस से होगा मुकाबला जगरेब के मुख्य चौक पर भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में फुटबॉलप्रेमी उमड़ पड़े. क्रोएशिया के स्टार खिलाड़ी लूका मोडरिच ने कहा,‘हम गौरवान्वित और खुश हैं. हम
क्रोएशिया विश्व कप फाइनल में. शानदार. सबसे बड़ा चमत्कार रूस में मांडजुकिक के गोल से पहली बार फाइनल में क्रोएशिया, फ्रांस से होगा मुकाबला जगरेब के मुख्य चौक पर भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में फुटबॉलप्रेमी उमड़ पड़े. क्रोएशिया के स्टार खिलाड़ी लूका मोडरिच ने कहा,‘हम गौरवान्वित और खुश हैं

Image result for

यहां नहीं रुकेंगे’विजयी गोल करने वाले मांडजुकिक ने कहा,‘महान टीमें ही इंग्लैंड के खिलाफ एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी कर सकती हैं, हम शेरों की तरह खेले.सड़कों पर क्रोएशिया के ध्वज के लाल, सफेद और नीले रंग लपेटे लोगों का समूह खुशी में नाचता और गाता नजर आया. अपने दोस्तों के साथ जश्न में सराबोर फ्रान कूलिच ने कहा यह जज्बात से भरी शाम है, हमारे लिए यह बहुत बड़ी जीत है.