थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में भारतीय स्टार शटलर पी वी सिंधु ने किया प्रवेश
भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए शुक्रवार को पहली बार थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती पेश करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रह गई हैं।
रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की सोनिया ची को 36 मिनटों में सीधे गेमों में 21-17, 21-13 से मात दी। सिंधु का सामना वर्ल्ड नंबर-35 सोनिया से पहली बार हुआ।
अब सेमीफाइनल में सिंधु का सामना इंडोनेशिया की वर्ल्ड नंबर-29 ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग से होगा। तुनजुंग ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में कनाडा की वर्ल्ड नंबर- 13 मिशेल ली को सीधे गेमों में 21-17, 21-8 से हराकर अंतिम-4 में कदम रखा।