India vs England 2nd ODI Lord's में भारत को मिला 323 रन का लक्ष्‍य

By Tatkaal Khabar / 14-07-2018 01:55:33 am | 12097 Views | 0 Comments
#

 ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे तीन एक दिवसीय मैचों की श्रंखला के दूसरे मैच में शनिवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारत श्रंखला में 1-0 की बढ़त ले चुका है और आज वह श्रंखला जीतना चाहेगा। वहीं इंग्लैंड की कोशिश इस मैच को जीतकर श्रंखला में वापसी करने की होगी। 

भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी एक दिवसीय में अपने 10000 रन पूरे करने से 33 रन दूर हैं और इस मैच में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वहीं कुलदीप यादव एक दिवसीय में 50 विकेट पूरे करने से पांच विकेट दूर हैं। 

दोनों टीमें इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर रही हैं। 

LIVE अपडेट्सः

# इंग्लैंड ने भारत को दिया 323 रनों का लक्ष्य

# 49 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 314/6

# 48 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 305/6

# 47 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 292/6

# 43 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 252/6

# इंग्लैंड को लगा छठा झटका, मोइन अली 13 रन बनाकर आउट

# 40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 228/5, रूट 78 और मोईन अली 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 224/5

# 38 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 220/5

# 37 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 216/5

# मोइन अली आए क्रीज पर।

# इंग्लैंड को लगा पांचवा झटका, जोस बटलर 4 रन बनाकर आउट, उमेश यादव ने भेजा पवेलियन

# 34 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 203/4, रूट 63 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

# जोस बटलर क्रीज पर आए हैं।

# इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर आउट, हार्दिक पांड्या ने भेजा पवेलियन, धोनी ने पकड़ा कैच।

# 32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 192/3, रूट 55 और स्टोक्स 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 31 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 189/3

# बेन स्टोक्स आए क्रीज पर।

# इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, इयोन मॉर्गन 53 रन बनाकर आउट, कुलदीप यादव ने भेजा पवेलियन

# 29वें ओवर में जोए रूट ने लगाया अर्धशतक, 56 गेंदों में जड़े 51 रन

# 24 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 146/2, रूट 38 और मॉर्गन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 23 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 140/2

# 22 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 129/2, रूट 29 और मॉर्गन 22 रन पर खेल रहे हैं।

# 21 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 126/2, रूट 27 और मॉर्गन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 121/2

# 19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 118/2

# 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 115/2

# 17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 113/2, रूट 18 और मॉर्गन 16 रन पर खेल रहे हैं।

# 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 101/2

# इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, जेसन रॉय 40 रन बनाकर आउट

# जोए रूट आए क्रीज पर।

# इंग्लैंड को लगा पहला झटका, बेयरस्ट्रॉ 31 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट।

# 11वें ओवर में इंग्लैंड को लगा पहला झटका, कुलदीप यादव ने बेयरस्ट्रॉ को भेजा पवेलियन।

# 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 69 रन, जेसन रॉय 30 और बयरस्ट्रॉ 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 60 रन

# 7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 49 रन, जेसन रॉय 19 गेंदों में 18 रन और बेयरस्ट्रॉ 23 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 32 रन

# 4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 23/0

# सिद्धार्थ कौल के ओवर में बेयरस्ट्रॉ को दो चौके मारे

# इंग्लैंड की तरफ से बेयरसट्रा और रॉय ने बल्लेबाजी की शुरुआत की

# पहले ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4/0

# भारत के लिए उमेश यादव ने गेंदबाजी की शुरुआत की

# इंग्लैंड ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल। 

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोए रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, डेविड विले, लियाम प्लंकट, मार्क वुड, आदिल रशीद।