धोनी के 10 हजार रन क्लब में शामिल चौथे भारतीय…

By Tatkaal Khabar / 15-07-2018 04:14:21 am | 10639 Views | 0 Comments
#

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने वनडे करियर के 10 हजार रन पूरे कर लिए. 10 हजार रन के क्लब में शामिल होने वाले धोनी 12वें क्रिकेटर हैं. खास बात ये है कि धोनी ने 50 से ज्यादा के औसत के साथ 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. धोनी ने ये कीर्तिमान अपने 320वें मैच में बनाया औसत के लिहाज से धोनी ने सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ दिया है. सचिन का औसत 45 है जबकि पोंटिंग ने 42 के औसत से रन बनाए हैं. धोनी के बाद औसत में सबसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जाक कैलिस हैं जिन्होंने 44 के औसत से 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं 10 हजार रन बनाने वाले वह भारत के चौथे क्रिकेटर हैं. वहीं श्रीलंका के कुमार संगाकारा के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह दूसरे विकेटकीपर हैं.
Image result for   10

इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले वह चौथे भारतीय और दुनिया के 12वें क्रिकेटर हैं. भारत की तरफ से उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11363) और राहुल द्रविड़ (10889) ने दस हजार से अधिक रन बनाए हैं 37 साल के धोनी ने 10 हजार रन पूरे करने के लिए 273 पारियां खेली. रिकी पोंटिंग ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 266, जैक्स कैलिस ने 272, सचिन तेंदुलकर ने 259 और सौरव गांगुली ने 263 पारियां खेली थी. धोनी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आते हैं. धोनी के अलावा इस मुकाम पर पहुंचने वाले बाकी सभी बल्लेबाज या तो ओपनर हैं या तो नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आते थे. ऐसे में किसी भी बल्लेबाज के लिए नंबर 6 और 7 पर आकर बल्लेबाजी करना और 10 हजार रन बनाना अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.