T20 world Cup 2024: अमेरिका पहुंचे रोहित शर्मा समेत यह 12 प्लेयर

By Tatkaal Khabar / 29-05-2024 02:06:59 am | 4227 Views | 0 Comments
#

T20 world Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के 25 जून को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुआ टीम इंडिया का पहला बैच न्यूयॉर्क पहुंच गया चुका है. BCCI ने टीम के न्यूयॉर्क पहुंचने का वीडियो शेयर किया था. इसके बाद संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल के लिए न्यूयॉर्क की उठान भरी थी. इस बीच उप कप्तान हार्दिक पंड्या भारतीय ने टीम इंडिया से जुड़ने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. बता दें कि अब सिर्फ विराट कोहली और रिंकू सिंह ही ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अब तक अमेरिका के लिए उड़ान नहीं भरी है.

बता दें कि टीम इंडिया के पहले बैच में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल थे। रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और खलील अहमद भी टीम के साथ गए थे. इसके बाद संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल के लिए न्यूयॉर्क की उठान भरी थी.

पंड्या ने इंस्टग्राम पर शेयर की तस्वीर
उप कप्तान पंड्या भारतीय टीम के पहले बैच के साथ अमेरिका नहीं गए थे. उन्होंने बीसीसीआई से थोड़ा वक्त मांगा था और अमेरिका बाद में जाने की बात कही थी. हार्दिक पंड्या ने बुधवार को इंस्टग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें उन्हें किसी मैदान पर देखा जा सकता है. हार्दिक ने इस पोस्ट के साथ लिखा, ‘नेशनल ड्यूटी पर.’ इस पोस्ट पर उनके फैंस के ढेरों कॉमेंट आए हैं और पंड्या को शुभकामनाएं दी गई हैं. बता दें, हार्दिक आईपीएल लीग चरण के पूरा होने के बाद ब्रिटेन चले गये थे, ऐसे में उन्होंने टीम के साथ ट्रेवल नहीं किया था.

1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच
बता दें कि टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत से पहले सिर्फ एक अभ्यास मैच खेलेगा. यह मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ नए बने नास्साउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इसी मैदान पर भारत अपने लीग चरण के तीन मैच खेलेगा, जिसमें 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला भी शामिल है.

5 जून को आयरलैंड से होगा पहला मुकाबला
भारत का विश्व कप अभियान पांच जून को न्यूयॉर्क में ग्रुप ए के प्रतिद्वंद्वी आयरलैंड के खिलाफ मैच से शुरू होगा. भारतीय टीम नौ जून को बहु प्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत का 12 जून को अमेरिका से मुकाबला होगा. भारतीय टीम फिर फ्लोरिडा जायेगी जहां वह 15 जून को कनाडा से भिड़ेगी.