भारत बना दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
विकास के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था ने फ्रांस को सातवें पायदान पर पीछे छोड़ दिया है और अब वो दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।विश्व बैंक के 2017 के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत की GDP (सकल घरेलू उत्पाद) पिछले साल के अंत तक फ्रांस की 2.582 ट्रिलियन डॉलर के मुकाबले भारत की जीडीपी 2.597 ट्रिलियन डॉलर की थी।
आंकड़ों के अनुसार कई तिमाहियों की मंदी के बाद भारत की अर्थव्यवस्था जुलाई 2017 में फिर से मजबूत हुई।गौरतलब है कि लंदन बेस्ड कंसल्टेंसी सेंटर फॉर इकनॉमिक्स ऐंड बिजनस रिसर्च ने पिछले साल ही दावा किया था कि भारत GDP के लिहाज से ब्रिटेन और फ्रांस दोनों को पीछे छोड़ देगा।कंसल्टेंसी के अनुसार 2032 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यव्था बन सकता है।