T20 World Cup 2024: ये 5 खिलाड़ी आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलते आएंगे नजर!

By Tatkaal Khabar / 31-05-2024 12:29:09 pm | 4509 Views | 0 Comments
#

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 2 जून से शुरुआत होने वाली है. इस बार यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. पहली बार इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. दुनियाभर के कई बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जिनकी उम्र 35 से भी पार है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जो टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की उम्र 37 से ज्यादा हो गई है. ऐसे में यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप साबित हो सकता है. हो सकता है कि इस टूर्नामेंट के बाद रोहित  शर्मा टी20 फॉर्मेट को अलविदा कर दें. रोहित भारत के लिए खेले अबतक खेले गए अपने 151 टी20 में 3974 रन बनाए हैं.

विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 को अलविदा कर सकते हैं. विराट कोहली की उम्र भी 35 के पार जा चुका हैं. उन्होंने अब तक भारत के लिए 117 टी20 मैच में 4037 रन बनाए हैं.

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 37 साल के वार्नर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कर सकते हैं. वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 103 टी20 मुकाबलों में 3099 रन बनाए हैं.


शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी 37 साल के हो गए हैं. बढ़ती उम्र के चलते वह भी टी20 से संन्यास ले सकते हैं. उन्होंने बांग्लादेश के लिए खेले गए 122 टी20 मुकाबलों में 2440 रन बनाए हैं इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया है. उन्होंने 146 विकेट चटकाए हैं.

एंजिलो मैथ्यूज

श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजिलो मैथ्यूज भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. वह भी 37 साल के हो गए हैं. मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 87 टी20 मुकाबलों में 1354 रन और 45 विकेट लिए हैं.