विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

By Tatkaal Khabar / 30-06-2024 02:34:12 am | 1877 Views | 0 Comments
#

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कर कह दिया है. शनिवार को टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया.

इस जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान किया. इसके बाद अब स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिया. हालांकि, रवींद्र जडेजा वनडे और टेस्ट में खेलते रहेंगे.

रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप ट्राफी के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- तहे दिल से आभार, मैं टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह रहा हूं. मैंने हमेशा एक गर्व से दौड़ने वाले घोड़े की तरह अपने देश के लिए 100 फीसदी दिया है और देता रहूंगा… टी20 वर्ल्ड कप जीतना सपने सच होने जैसा है, यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए शुक्रिया.

ऐसा रहा रवींद्र जडेजा का इंटरनेशनल टी20 करियर
रवींद्र जडेजा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2009 खेले थे. इसके बाद से वह लगातार तीनों ही फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 74 टी20 मैचों में बल्लेबाज करते हुए 21.46 की औसत और 127.16 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए. वहीं, रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए गेंद से भी कमाल किया है. जडेजा ने टी20 मैचों में 7.62 की इकॉनमी और 29.85 की औसत से 54 विकेट अपने नाम किए हैं.