Parliament Session Live Updates: हमारी सरकार के 20 साल अभी बाकी हैं- राज्यसभा में बोले पीएम मोदी
Parliament Session Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में भाषण दिया. इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में मशहूर फिल्म शोले के एक मशहूर दृश्य और संवाद के जरिए कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी बार लोकसभा चुनाव में हारने के बावजूद यह पार्टी यही राग अलाप रही है, 'मौसी जी, यह नैतिक जीत है.' पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, 'अरे मौसी, 13 राज्यों में कोई सीट नहीं आई, फिर भी हीरो तो हैं ना.'
बता दें कि मंगलवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित हो गया. इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. बता दें कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत 24 जून को हुई थी. सत्र के पहले और दूसरे दिन लोकसभा के 539 सदस्यों ने शपथ ली. जबकि 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव हुआ. जिसमें ओम बिरला को फिर से स्पीकर चुन लिया गया.
देशवासियों ने भरोसे की राजनीति पर मुहर लगाई- पीएम
Parliament Session Live Updates: राज्यसभा में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, देशवासियों ने भ्रम की राजनीति को ठुकराया है और भरोसे की राजनीति पर मुहर लगाई है. मेरे जैसे बहुत से लोग हैं सार्वजनिक जीवन में जिनके परिवार से कोई सरपंच भी नहीं रहा है, राजनीति से कोई सरोकार नहीं रहा है. लेकिन आज महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचे हैं. उसका कारण बाबासाहब का दिया संविधान है. हमारे जैसे लोग यहां तक पहुंचे हैं तो उसका कारण संविधान है और जनता ने मुहर लगाई. संविधान हमारे लिए आर्टिकल्स का संग्रह मात्र नहीं है, उसकी स्पिरिट भी बहुत महत्वपूर्ण है. किसी भी स्थिति में संविधान हमारा मार्गदर्शन करने का काम करता है.
हमारी सरकार के 20 साल अभी बाकी हैं- पीएम मोदी
Parliament Session Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, कांग्रेस के हमारे कुछ साथियों को हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं कि नतीजे आए तब से एक साथी की तरफ से देख रहा था उनकी पार्टी समर्थन तो नहीं कर रही थी लेकिन अकेले झंडा लेकर दौड़ रहे थे. जो ये कह रहे थे उनके मुंह में घी-शक्कर. हमारी सरकार के 10 साल हुए हैं, 20 साल अभी बाकी है. हमारी सरकार का एक तिहाई हुआ है, दो तिहाई अभी बाकी है.
राज्यसभा में क्या बोले पीएम?
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जानबूझ करके उससे अपना मुंह फेरकर बैठे रहे. कुछ लोगों को समझ नहीं आया. जिन लोगों को समझ आया उन लोगों ने हो हल्ला उस तरह किया ताकि देश की जनता की इस विवेक बुद्धि पर देश की जनता के इस महत्वपूर्ण निर्णय पर कैसे छाया कर दी जाए. कैसे उसे ब्लैक आउट किया जाए. आखिर तक पराजय भी स्वीकार किया जा रहा है और कम मन से विजय भी स्वीकार की जा रही है.
12:18
राज्यसभा में पीएम मोदी का भाषण
Parliament Session Live Updates: पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति महोदया के भाषण में देशवासियों के लिए प्रेरणा भी थी, प्रोत्साहन भी था और एक प्रकार से सत्य मार्ग को पुरुस्कृत भी किया गया था. पीएम ने आगे कहा कि, पिछले दो ढाई दिन में इस चर्चा में करीब 70 सांसदों ने अपने विचार रखे हैं. पीएम ने कहा कि भारत की आजादी के इतिहास में हमारी संसदीय लोकतांत्रिक यात्रा में बहुत दशकों बाद देश की जनता ने एक सरकार को तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है. 60 साल के बाद ये हुआ है कि दस साल के बाद कोई एक सरकार फिर से उसकी वापसी हुई है. मैं जानता हूं कि ये छह दशक बाद आए इस अवसर की ये घटना असामान्य घटना है.
11:49
हाथरस की घटना पर जताया गया शोक
Parliament Session Live Update: राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को संसद के उच्च सदन में हाथरस की घटना का भी जिक्र किया गया. इस दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने हाथरस की घटना पर गहरा दुख जताया.
11:44
डी श्रीनिवास के निधन पर जताया गया शोक
Rajya Sabha Proceedings Live Update: इसके साथ ही राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के पूर्व सदस्य धर्मापुरी श्रीनिवास के निधन के बारे में भी जानकारी दी. इस दौरान संसद के उच्च सदन राज्यसभा में दिवंगत पूर्व सदस्य की आत्मा की शांति के लिए सदस्यों ने मौन रखा. साथ ही परिजनों के प्रति गहरी संवेदन व्यक्त की गई.
11:42
राज्यसभा के सभापति ने हरभजन सिंह को दी जन्मदिन की बधाई
Rajya Sabha Proceedings: बुधवार सुबह जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू तो सबसे पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने हरभजन सिंह की उपलब्धियों की भी चर्चा की.