BSNL ने लॉन्च की बिना सिम के कालिंग इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस

By Tatkaal Khabar / 12-07-2018 03:07:52 am | 7829 Views | 0 Comments
#

सरकारी स्वामित्व वाले बीएसएनएल ने बुधवार को भारत की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा 'विंग' शुरू की। इस सेवा का शुभारंभ केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने किया।यह सेवा ग्राहकों को भारत और विदेशों में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से फोन करने और प्राप्त करने की इजाजत देगी।बीएसएनएल ने एक बयान में कहा, 'यह एक मोबाइल नंबरिंग योजना का उपयोग करेगा। इसके लिए एसआईपी क्लाइंट की जरूरत होगी, जिसे किसी भी स्मार्ट डिवाइस (लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट) पर डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है। इससे ग्राहकों को आराम होने की संभावना है। इससे बीएसएनएल के पास अतिरिक्त राजस्व बढ़ाने का भी अवसर होगा।'