BIG BREAKING: एक रैली में डोनाल्ड ट्रंप को लगी गोली बाल बाल बचे ,राष्ट्रपति बाइडन ने की घटना की कड़ी निंदा
मेरे दाहिने कान पर गोली लगी है... रैली में फायरिंग के बाद आया डोनाल्ड ट्रंप का बयान, बाइडन ने कहा- हिंसा बर्दाश्त नहीं डोनाल्ड ट्रप ने शूटिंग के बाद त्वरित कार्रवाई के लिए एजेंसियों का धन्यवाद किया है। उनके प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा कि वह ठीक है और उनका इलाज किया जा रहा है। ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से फोन पर बात की और वह ठीक हैं। वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रैली में फायरिंग के बाद कहा है कि उनको दाहिने कार के ऊपर गोली लगी है। इससे वह घायल हो गए हैं। रैली में फायरिंग के बाद उनके चेहरे पर खून भी देखा गया। हालांकि उनको पूरी तरह से सुरक्षित बताया गया है। ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में मंच पर बोल रहे थे, तभी अचानक एक हमलावर ने गोलियां चलाईं। ट्रंप की सुरक्षा में तैनात एजेंट्स ने उनको सुरक्षित वहां से निकाल लिया। ट्रंप ने इसके लिए एजेंट्स को धन्यवाद दिया है। माना जा रहा है कि हमलावर पास की एक छत पर बैठा था और उसने फायरिंग में एआर-स्टाइल राइफल का इस्तेमाल किया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें एक गोली मारी गई जो उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छेदती हुई निकल गई। ट्रंप ने कहा, 'मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है। मैंने घरघराहट की आवाज सुनी, गोली चली और तुरंत महसूस हुआ कि ये त्वचा को चीर रही है। बहुत खून बह रहा था, तब मुझे एहसास हुआ कि क्या हो रहा था।' बटलर काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रिचर्ड ए गोल्डिंगर के मुताबिक ट्रंप की रैली में शूटिंग करने वाले आरोपी को मार गिराया गया है। इसके साथ ही रैली में मौजूद एक शख्स की भी मौत हुई है।