रेलवे की नयी शुरुआत, जल्द ही बैंक से ले सकेंगे जनरल श्रेणी के टिकेट...

By Tatkaal Khabar / 15-02-2017 03:57:54 am | 11071 Views | 0 Comments
#

रेलवे में यात्रियों को हो रही असुविधा के मद्देनजर लोग अब बैंक से भी रेलवे का जनरल श्रेणी का टिकट ले सकेंगे। जी हां यात्रियों की सुविधा में रेलवे जल्द ही बैंक से टिकट उपलब्ध कराएगा। रेलवे बोर्ड में अगस्त 2016 से नई योजना पर काम शुरू था। रेलवे व भारतीय स्टेट बैंक में वार्ता भी शुरू है। अप्रैल तक रेलवे का स्टेट बैंक से जनरल टिकट देने पर करार संभव है। इसके बाद क्रिस मदद से ट्रायल शुरू होगा क्योंकि बैंक व रेलवे की व्यवस्था क्रिस ही संभालती है। रेलवे बैंक से लोगों को टिकट देने के लिए दो तरह की योजना पर विचार कर रही है ताकि कम खर्च में जल्द नई सुविधा शुरू कर सके। रेलवे बैंक परिसर में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगा सकती है। बैंकों के एटीएम में सुधार कर रेलवे टिकट का ऑपशन अपडेट होंगे।
बैंक में रेल टिकट मिलने पर लोगों में एक पंथ दो काज कहावत चरितार्थ हो जाएगी। नोट निकालने के साथ लोगों को रेलवे टिकट भी मिलेंगे। यात्री सुविधा में जमशेदपुर के मानगो डाकघर में करीब पांच वर्षों से लोगों को आरक्षित टिकट मिल रहे है।
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर दो ऐसे ऑटोमेटिकट टिकट वेंडिंग मशीन लगे हैं। इससे यात्री नोट, सिक्के व स्मार्ट कार्ड से भी जनरल टिकट ले सकते हैं। एक ही मशीन में तीन तरह की सुविधा वाले सीओवीटीएम जोन के चंद स्टेशनों पर ही हैं।