PM मोदी आजमगढ़ में बोले; जमानत पर घूम रहे लोग UP का विकास रोकना चाहते हैं...

By Tatkaal Khabar / 14-07-2018 02:16:14 am | 8623 Views | 0 Comments
#

पीएम बनने के बाद पहली बार आजमगढ़ की जमीन पर कदम रखा. इस दौरान उन्होंने यूपी की सबसे बड़ी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया.पीएम के इस दौरे को मिशन 2019 की शुरुआत माना जा रहा है पीएम ने आजमगढ़ में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी के जरिए भाषण की शुरुआत की. उन्होने कहा कि यूपी के विकास में की गंगा बहेगी यह हाईवे राजधानी लखनऊ सहित बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक शहरों को जोड़ेगा. इस एक्सप्रेसवे को तीन साल में तैयार करने का लक्ष्य रखा जाएगा. इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली एक्सप्रेसवे के जरिए पश्चिम में नोएडा से लेकर पूरब में गाजीपुर तक के उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख शहर आपस में जुड़ जाएंगे.
Image result for PM
- मैं योगी जी की सरकार को बधाई देता हूं कि उनकी सरकार ने माटी कला बोर्ड बनाने का फैसला किया,
सरकार ने खरीफ की 14 फसलों के एमएसपी को बढ़ाया. कई फसलों में लागत का दोगुना तक बढ़ाया.
एक तरफ जहां केंद्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं ये दल मिलकर महिलाओं और विशेषकर मुस्लिम बहनों-बेटियों के जीवन को और संकट में डालने का काम कर रहे हैं
लाखों-करोड़ों मुस्लिम बहनों की मांग थी कि तीन तलाक को बंद किया जाएजो लोग कभी एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे वो अब एक साथ हो गए है. जितने भी लोग जमानत पर हैं जितने भी परिवार वाले लोग हैं वो जनता के विकास को रोकना चाहते हैं
गरीब, दलित, पिछड़ों से वोट मांगे और इनके नाम पर अपनी राजनीति की
केंद्र सरकार द्वारा देश के किसान, गरीब, वंचित, शोषित और पिछड़ों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का निरंतर कार्य किया जा रहा है 
- उत्तर प्रदेश में सिर्फ हाईवे ही नहीं बल्कि वॉटरवे और एयरवे पर भी तेजी से काम चल रहा है. गंगा जी में बनारस से हल्दिया तक चलने वाले जहाज इस पूरे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को और आगे ले जाएंगे. उत्तर प्रदेश के 12 एयरपोर्ट उड़ान योजना के तहत विकसित किए जा रहे हैं
- इसके अलावा एक और चीज बढ़ेगी और वो है पर्यटन. इस क्षेत्र में जो हमारे महत्वपूर्ण पौराणिक स्थान हैं, भगवान राम से जुड़े, हमारे ऋषि मुनियों से जुड़े, उनका अब अधिक प्रचार-प्रसार हो पाएगा. इससे यहां के युवाओं को अपने पारंपरिक कामकाज के साथ-साथ रोज़गार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे
- यहां का किसान हो, पशुपालक हो, बुनकर हो, मिट्टी के बर्तनों का काम करने वाला हो, हर किसी के जीवन को ये एक्सप्रेसवे नई दिशा देने वाला है. इस रोड के बन जाने से पूर्वांचल के किसान भाई-बहनों का अनाज, फल, सब्जी, दूध, कम समय में दिल्ली की बड़ी मंडियों तक पहुंच पाएगा: