Paris Olympics Shooting: स्वप्निल कुसाले ने जीता भारत के लिए तीसरा मेडल, मैराथन ऑफ शूटिंग में लहराया परचम
स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीत लिया है. स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में यह मेडल जीता, जिसे मैराथन ऑफ शूटिंग भी कहा जाता है. यह पेरिस ओलंपिक में भारत का तीसरा मेडल है. भारत ने तीनों ही मेडल शूटिंग में जीते हैं. स्वप्निल कुसाले ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह पेरिस गेम्स में मेडल जीत चुके हैं. ओलंपिक इतिहास की बात करें तो स्वप्निल मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय शूटर हैं.
पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल मनु भाकर ने जीता. उन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतकर मेडलSwapnil Kusale medal at Paris Olympics: स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में मेडल जीत लिया है. स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में यह मेडल जीता, जिसे मैराथन ऑफ शूटिंग भी कहा जाता है.
टैली में भारत का खाता खोला था. इसके बाद मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने मिक्स्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. अब पेरिस ओलंपिक के मेडलिस्ट में स्वप्निल कुसाले का नाम भी जुड़ गया है.
भारत के लिए ओलंपिक में पहला मेडल 2004 में राज्यवर्धन राठौड़ ने दिलाया था. उन्होंने एथेंस ओलंपिक में यह मेडल जीता था
भारत के लिए ओलंपिक में पहला मेडल 2004 में राज्यवर्धन राठौड़ ने दिलाया था. उन्होंने एथेंस ओलंपिक में यह मेडल जीता था