Paris Olympics 2024 Day-11 : आज रात विनेश फोगाट का सेमीफाइनल मुकाबला क्यूबा की रेसलर के साथ होगा,मेडल से एक जीत दूर
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की लौरा गनिक्यज़ी को 10-0 से हराकर भारत के लिए कोटा हासिल किया।
भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के महिला 50 किग्रा कुश्ती भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। विनेश ने अपना प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार को ही खेला और क्या शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले ही मैच में टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता और विश्व नंबर एक को हराया, फिर दूसरे मैच में टेक्निकल सुपीरियोरिटी से जीतकर आ रही पहलवान को चित कर दिया। इस तरह विनेश ने अंतिम चार में जगह बनाई। अब वह पदक पक्का करने से बस एक कदम दूर हैं। विनेश पिछले एक साल से अलग-अलग कारणों से चर्चा में रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपने प्रदर्शन से पूरे देश का दिल जीत लिया है। विनेश आज रात पौन 10 बजे के बाद वह कभी भी अपना सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगी।
दो बार की ओलंपियन और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता ने क्वार्टरफाइनल में कंबोडिया की समनांग दित को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जहां कजाकिस्तान की लौरा गनिक्यज़ी के खिलाफ कोटा मुकाबला जीता।
2022 विश्व चैंपियनशिप के बाद यह विनेश की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता भी थी। वह पिछले साल हंगरी में बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज़ में शामिल होने वाली थीं, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा।
दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश फोगाट अमूमन महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हैं, लेकिन अंतिम पंघाल ने पहले ही इस भार वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है, इसलिए वह 50 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हुई दिखाई दीं।