ऑफिस में रहकर ही आसानी से घटेगा वजन

By Tatkaal Khabar / 14-07-2018 03:25:05 am | 13931 Views | 0 Comments
#

वजन घटाने के लिए जिम जाने का समय ना हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बस ऑफिस में कुछ बातों का ध्यान रखिये जो आपके मेटाबॉलिज्म को बढाने में मदद करे। इससे आपको अलग से जिम जाने के झंझट से भी छुट्टी रहेगी और काम करने में भी आसानी मिलेगी।
एक जगह ज्यादा देर तक ना बैठे। फिर चाहे आप ऑफिस में ही क्यों ना हो, आधे-एक घंटे बाद आप अपनी जगह से उठ कर थोड़ा घूम फिर लें। अगर आप बाहर नहीं जाना चाहते तो अपनी जगह के आसपास ही थोड़ा सा फिजेट घुमाने या च्यूंगम खाने का ब्रेक लें। ये आपके दिमाग को शांत करता है। जिससे आप ऊर्जा का स्रोत बढ़ता है। इस तरह की एक्टिविटी को 'NEAT' कहा जाता है। NEAT यानि नॉन एक्सरसाइज एक्टिविटी थर्मोजेनेसिस। जो आपके मेटाबॉलिज्म को बढाने में मजबूत करता है। NEAT के अलावा आपको एक्सरसाइज भी रोज करना चाहिए।ऑफिस के दौरान दूध से बनी ड्रिंक्स की जगह आप ग्रीन टी का सेवन बढ़ाए। शोध के मुताबिक ग्रीन टी आपके मेटाबॉलिक रेट को 4 से 5 फीसदी तक बढ़ाता है। इसके अलावा एक कप ग्रीन टी से आप कैलोरी भी घटाते है। हां लेकिन ध्यान रहे कि ग्रीन टी में शुगर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।दिन में 8 ग्लास पानी आपकी कैलोरी को तेजी से घटाने में मदद करता है।

Image result for
अगर आप एक्सरसाइज करने में रेगुलर नहीं है तो पानी की के मामले में बिल्कुल भी कोताही ना बरतें।वजन घटाने के लिए लेमन जूस से अच्छा दोस्त आपको नहीं मिल सकता है।
Image result for wait loss in office
अपनी ग्रीन टी में लेमन जूस मिलाकर पीयें। विटामिन सी से भरपूर यह जूस वर्कआउट के दौरान कैलोरी को घटाने की स्पीड 25 फीसदी ज्यादा कर देता है।हंसने से भी वजन घटता  है।अतः खूब जमकर ठहाके लगाए