Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद,टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट को चटाई धूल, 12वें दिन भारत के शेड्यूल पर एक नजर

By Tatkaal Khabar / 07-08-2024 03:25:46 am | 1832 Views | 0 Comments
#

Paris 2024 Olympics updates: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा में जापान की सुसाकी यू को हराकर सभी को हैरान कर दिया है। जापानी पहलवान ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह सुसाकी यू ने अपने मुकाबले में शुरुआती अंक हासिल करने में सफल रही थी। लेकिन विनेश फोगाट ने नाटकीय ढंग से बाजी पलट दी। फिल्म 'दंगल' की याद दिलाते हुए उन्होंने तीन अंक हासिल करके जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। ओलंपिक में मेडल की उम्मीद फोगाट ने शुरुआत में दो अंक लिए और बाद में एक और अंक जोड़कर 3-1 के अंतिम स्कोर के साथ अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। सुसाकी यू जैसे मुश्किल प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उनकी दमदार वापसी ओलंपिक में उनके मेडल जीतने की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। फोगाट ने किया कमाल यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें दोनों पहलवानों ने अपने बेहतरीन दांव-पेंच दिखाए। हालांकि, फोगाट ने आखिरी पांच सेकेंड में दमदार वापसी करते हुए भारत को जीत दिलाई। इस जीत से न केवल फोगाट का आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती में भारत के लिए और अधिक पदक जीतने की उम्मीद भी जगी है।


पेरिस ओलंपिक में 7 अगस्त को भारत का शेड्यूल 
सुबह 11 बजे- एथलेटिक्स में मिक्सड मैराथन रेस वॉक इवेंट (मेडल इवेंट) - सूरज पनवार और प्रियंका गोस्वामी
दोपहर 12:30 बजे- गोल्फ महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले का पहला राउंड - अदिति अशोक और दीक्षा डागर 
दोपहर 1:30 बजे- महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट क्वार्टर फाइनल मुकाबला - भारत बनाम जर्मनी

(भारत की टीम में मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ)
दोपहर 1:35 बजे- एथलेटिक्स में पुरुष हाई जंप इवेंट का क्वालिफिकेशन - सरवेश कुशारे
दोपहर 1:45 बजे-  एथलेटिक्स में महिला 100 मीटर हर्डल हीट्स - ज्योति याराजी
दोपहर 2:30 बजे- रेसलिंग में महिला 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 मैच - अंतिम पंघाल बनाम जेनेप येतगिल 
रात 10:45 बजे-  एथलेटिक्स में पुरुष ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन - प्रवीण चित्रवेल और अब्दुल्ला अबूबकर
रात 11:00 बजे- वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम कैटेगिरी मेडल इवेंट - मीराबाई चानू
देर रात 12:45 बजे- रेसलिंग में महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल गोल्ड मेडल मैच - विनेश फोगाट बनाम साराह हिलडेब्रेंडेट (यूएसए)
देर रात 1:13 बजे- एथलेटिक्स में पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज का मेडल इवेंट - अविनाश साबले