जम्मू-कश्मीर समेत 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव का आज हो सकता है ऐलान, 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By Tatkaal Khabar / 16-08-2024 06:09:52 am | 1925 Views | 0 Comments
#

Assembly Election 2024: चुनाव आयोग आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर और हरियाणा समेत चार राज्यों के विधानसभा की तारीखों का ऐलान कर सकता है. बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था. इसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि चुनाव आयोग दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ऐलान कर सकता है. बता दें कि इस साल महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव आयोग इन दोनों राज्यों के लिए भी चुनावी तारीखों की घोषणा कर सकता है.
Assembly Elections 2024 Date Update Jammu Kashmir Haryana  Maharashtra  Jharkhand Vidhan Sabha Chunav  JK-           3  EC

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 10 साल पहले यानी 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. उसके बाद 2018 में जम्मू-कश्मीर में सरकार गिर गई और राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. उसके बाद अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के साथ ही राज्य का दर्जा खत्म कर दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया. तब से जम्मू-कश्मीर की कमान उपराज्यपाल के हाथ में है.


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जम्मू-कश्मीर में 30 सिंतबर तक विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. ऐसे में चुनाव आयोग आज यानी 16 अगस्त को तारीखों का ऐलान कर सकता है. 2014 में बीजेपी और पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की सरकार बनाई थी. लेकिन 2018 में बीजेपी ने पीडीपी से दूरी बना ली और सरकार गिर गई.

नवंबर में खत्म हो रहा है हरियाणा सरकार का कार्यकाल
वहीं हरियाणा सरकार का कार्यकाल नवंबर में समाप्त होने वाला है. राज्य में आखिरी बार 2019 में विधानसभा चुनाव हुए थे. चुनाव के बाद बीजेपी और जेजेपी ने गठबंधन सरकार बनाई थी. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले इसी साल मार्च में दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया. उसके बाद बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटाकर नायब सिंह सैनी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया और खट्टर को केंद्र की सत्ता में बुलाकर मंत्री बना दिया.